जर्मनी ने टीका नहीं लगवाने वालों पर लगाए नए प्रतिबंध

feature-top

जर्मन सरकार ने कोविड – 19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि अब तक टीका नहीं लगवाने वाले लोग कई सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेंगे. इनमें ग़ैर-ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकानों से लेकर कार्यक्रम स्थल शामिल हैं. हालांकि, हाल ही में कोविड से ठीक होने वाले लोगों को इस नियम से छूट दी जाएगी.

मर्केल ने कहा है, “सांस्कृतिक एवं मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां सिर्फ उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो कि हाल ही में कोविड से ठीक हुए हैं या जो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.

”हम अब तक जो समझ पाए हैं, उसके मुताबिक़ स्थिति बहुत ज़्यादा गंभीर हैं और हम अब तक उठाए गए कदमों से आगे बढ़कर नए कदम उठाना चाहते हैं.”


feature-top