यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने बताया, जनवरी के अंत तक हमला कर सकता है रूस

feature-top

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ऑलेक्सि रेज़नीकोव ने शुक्रवार को संसद में बताया है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास 94000 से ज़्यादा सैनिकों को जमा कर लिया है और जनवरी के अंत तक व्यापक स्तर पर आक्रामक कार्रवाई कर सकता है.

रेज़नीकोव ने बताया है कि यूक्रेन अपनी ओर से स्थिति को भड़काने वाली गतिविधि को अंजाम नहीं देगा लेकिन अगर रूस की ओर से हमला किया जाता है तो वह संघर्ष करने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, “हमारे ख़ुफिया विभाग ने सभी हालातों, जिनमें सबसे बुरे हालात शामिल हैं, का विश्लेषण किया है. इसमें ये सामने आया है कि रूस की ओर से एक व्यापक स्तर की आक्रामक कार्रवाई की आशंका बनी हुई है. और इस आक्रामक कार्रवाई को अंजाम देने का समय जनवरी के अंत तक आ सकता है.

यूक्रेन और उसके नाटो सहयोगियों ने इस साल यूक्रेन की सीमा के पास सैन्य गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की थी.

इसके बाद इस बात की आशंका जताई गयी थी कि पूर्वी यूक्रेन में जारी ये तनाव एक युद्ध की शक्ल ले सकता है.

हालांकि, रूस ने इस तरह की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस क्षेत्र में एक बड़े संघर्ष को बचाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेगा.


feature-top