दिल्ली से मुंबई पहुंचे शख़्स में मिला ओमिक्रॉन संक्रमण, भारत में अब तक चार मामले

feature-top

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण का चौथा मामला भारत में शनिवार को दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका से लौटे एक 33 वर्षीय शख़्स ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 हो गयी है.

दिल्ली से होते हुए मुंबई पहुंचे ये शख़्स

स्थानीय मिडिया के मुताबिक़, यह शख़्स बीती 24 नवंबर को दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी केपटाउन से दुबई आए थे जिसके बाद वह दिल्ली से होते हुए मुंबई पहुंचे हैं.

इस शख़्स का सैंपल दिल्ली में लिया गया था जिसकी जांच पुणे स्थित एनआईवी लैब में की गयी. इस जांच में इस शख़्स के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

इस शख़्स ने अब तक कोई भी वैक्सीन नहीं ली है. इनके संपर्क में आने वाले 12 हाई रिस्क और 23 लो रिस्क संपर्कों की ट्रेसिंग की गयी है. और सभी की कोविड – 19 टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसके साथ ही दिल्ली से मुंबई आने वाली फ़्लाइट के 25 यात्री भी निगेटिव पाए गए हैं. और अन्य यात्रियों तक पहुंचने का प्रयास महाराष्ट्र सरकार कर रही है.

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग के लिए नए इंतजाम किए गए हैं.

इनमें थर्मल स्क्रीनिंग एरिया, आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, स्वैब कलेक्शन बूथ आदि लगाया जाना शामिल है.


feature-top