गरियाबंद जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी

feature-top

किसानो ने टोकन एवं बारदाने की ब्यवस्था को सराहा

 रूपए प्रति बारदाना मूल्य मिलने से किसानों में खुशू

गरियाबंद जिले में धान खरीदी सुचारू ढंग से जारी है । किसानों के चेहरे पर उत्साह और प्रसन्नता दिखाई दे रहा है। स्थानीय गरियाबंद कृषि उपज मंडी परिसर के धान उपार्जन केन्द्र में कई किसानों ने सुबह सुबह ही अपना धान विक्रय कर लिया था। ग्राम मालगांव के किसान मिलेश कुमार निषाद सुबह ही अपना 25 कट्टा धान विक्रय कर निश्चिंत बैठे थे ।उन्होंने कहा कि क्योंकि 1 दिन पहले ही टोकन जारी हो गया था इसलिए जद्दोजहद की स्थिति नहीं बनी बारदाना भी यहां आने के बाद आसानी से मिल गया। हम किसान इस सुविधा से खुश है और शासन को धन्यवाद देना चाहते हैं ।वही ग्राम भिलाई के सोनाउ साहू 2 एकड़ के सीमांत किसान है, उन्होंने 18 क्विंटल धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया था ।उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और जल्दी ही धान की बिक्री हो गई। बारदाना आसानी से मिलने पर पता ही नहीं लगा की बारदाना संबंधी कोई संकट है। इसी तरह ग्राम पाथर मोहन्दा के कन्हैया निषाद ने भी इस बार की व्यवस्था को सराहा और शासन को धन्यवाद दिया। उनका 29 क्विंटल धान का पंजीयन हुआ था । इसी तरह मंडी परिसर में आये किसानों ने कहा कि अब सरकार ₹25 कीमत में बारदाना खरीद रही है जिससे किसानों को और लाभ होगा। उन्हें इस बात की खुशी है कि इस बार भी समर्थन मूल्य के साथ-साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 9 हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से इनपुट सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बारदानों की कीमत में 25 रुपये बढ़ोतरी से किसानों में संतुष्टि का भाव झलक रहा है। यहां आए किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। टोकन व्यवस्था को भी किसानों द्वारा सराहा गया । जिसके कारण धान विक्रय करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है। किसानों के लिए केन्द्र में पेयजल, छांव की माकूल व्यवस्था की गई है।


feature-top