सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के मामले में एक संदिग्ध फ़्रांस में गिरफ़्तार

feature-top

पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के मामले में फ़्रांस में सऊदी अरब के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.

फ़्रांस की मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए संदिग्ध का नाम ख़ालिद एध अल ओतैबी है. उन्हें मंगलवार को चार्ल्स डि गॉल हवाई अड्डे से गिरफ़्तार किया गया.

ख़ालिद का नाम 26 लोगों की वांडेट लिस्ट में शामिल है. ख़ाशोज्जी की हत्या के मामले में तुर्की ने ये लिस्ट तैयार की है.

आरटीएस रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के ख़ालिद सऊदी अरब के शाही गार्ड रह चुके हैं. वो अपने नाम पर ही यात्रा कर रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

पत्रकार ख़ाशोज्जी की हत्या अक्टूबर 2018 में हुई थी. वो सऊदी सरकार के कटु आलोचक थे. ख़ाशोज्जी अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे.


feature-top