पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में म्यांमार से सटी सीमा पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

feature-top

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में म्यांमार से सटे भारतीय शहर मोरेह में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई है.

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे अमस राइफल्स और टेंग्नोपाल ज़िला पुलिस और 43 असम राइफ़ल्स ने म्यांमार के खम्पत गांव के मोनकाई नाम के शख़्स को पकड़ा.

गहन पूछताछ के बाद इस संयुक्त टीम ने मोरेह वार्ड नंबर-3 के एक घर पर छापा मारा. यहां 54.141 किलो ब्राउन शुगर और 154.134 किलो क्रिस्टल मेथाम्फेटामाइन बरामद किया गया. ये दोनों ही भारत में प्रतिबंधित हैं.

बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 5.76 अरब से अधिक हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह भारत में बरामद अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप में से हो सकती है.

टेग्नोपाल ज़िला पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत सिंह के मुताबिक यह रेड मणिपुर को ड्रग्स मुक्त राज्य बनाने के लिए चल रहे ऑपरेशन के तहत डाली गई.

उन्होंने बताया कि असम राइफ़ल्स और टेंग्नोपाल पुलिस और कमांडो ने बीते कुछ दिनों से भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित इस घर में चल रही गतिविधियों पर नज़र रखे थे और सही मौके की तलाश कर रहे थे.

बीते वर्ष इसी तारीख़ को 43 असम राइफ़ल्स और टेंग्नोपाल ज़िला पुलिस ने 165 करोड़ कीमत के ड्रग्स पकड़े थे.


feature-top