भीमा कोरेगांव केस; 3 साल से जेल में बंद एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया

feature-top
भीमा कोरेगांव केस में सजा काट रहीं एक्टिविस्ट और वकील सुधा भारद्वाज 3 साल बाद गुरुवार को रिहा हो गईं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 1 दिसंबर को डिफॉल्ट जमानत दी थी। इसके बाद नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी की याचिका खारिज कर दी। उन्हें 28 अगस्त 2018 को 16 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गुरुवा को जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एसआर भट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने उनकी रिहाई को मंजूर कर लिया।
feature-top