बेमौसमी बारिश से सातारा जिले में स्ट्रॉबेरी की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

feature-top
महाराष्ट्र के पुणे और सातारा में पिछले 4 दिनों के दौरान हुई बेमौसमी बारिश ने स्ट्रॉबेरी की फसल को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अचानक आई बारिश से जावली तालुका के भुतेकर पंचगनी, भिलार, महाबलेश्वर क्षेत्र में सैंकड़ों हेक्टेयर स्ट्रॉबेरी की फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल सड़ने लगी है, जिसके बाद अब किसानों के पास इन्हें फेंकने के अलावा अब दूसरा कोई चारा नहीं बचा है। यहां के किसानों का कहना है कि हमारी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक नुकसान की भरपाई के लिए इसका पंचनामा भी सरकार की ओर से नहीं करवाया गया है।
feature-top