अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर

feature-top

अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

अमेरिका में यह महंगाई जून 1982 के बाद से अपनी सबसे तेज़ सालाना दर से बढ़ रही है.

अमेरिका की श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के मुताब़िक बीते महीने नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6.8% की तेज़ी देखी गई.

पेट्रोल की कीमतों में 6.1% का इजाफ़ा हुआ तो वहीं पुरानी कारों, किराए और खाने की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई.

हालांकि नवंबर की महीने में कीमतों में वृद्धि की मासिक गति में अक्तूबर की तुलना में कमी देखी गई.🙏 अक्तूबर के महीने में यह गति 0.9 फ़ीसद थी जबकि नवंबर में यह 0.8 फ़ीसद थी.

हालांकि राष्ट्रपति बाइडन ने इन आंकड़ों के जारी होने से पहले गुरुवार को बताया कि ये ऊर्जा और पुरानी कारों की घटती कीमतों को नहीं दर्शाएंगे.

लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से राष्ट्रपति बाइडन भी राजनीतिक रूप से दबाव में हैं क्योंकि इन दिनों वे अपने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के सोशल स्पेंडिंग बिल को अमेरिकी संसद में पारित करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

 


feature-top