भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 25 मामले, पर कोई भी मरीज़ गंभीर नहीं: केंद्र सरकार

feature-top

भारत में अब तक कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 मामले दर्ज़ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

हालांकि लव अग्रवाल ने बताया कि किसी भी मरीज़ में अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं. उनके अनुसार, सभी मरीज़ों में अब तक "हल्के" लक्षण ही पाए गए हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज़ों का कुल हिस्सा कोरोना के सभी वेरिएंट का केवल 0.04 फ़ीसदी हैं.

लव अग्रवाल के अनुसार, पिछले हफ़्ते देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.73 फ़ीसदी रही और पिछले 14 दिनों में देश में रोज़ 10,000 से कम मामले सामने आए. इनमें से केवल केरल और महाराष्ट्र में 43 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मरीज़ पाए गए.


feature-top