बीजेपी को समझने में शिवसेना को लगे 25 साल- संजय राउत

feature-top

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि 25 साल पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी देश में एकता नहीं चाहती है लेकिन हम (शिवसेना) इस बात को साल 2019 में समझ सके.

राउत ने कहा, "तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी देश को बांट रही है और उल्टी दिशा में ले जा रही है. ये बात हमारे अब समझ में आई है."

राउत ने एक किताब के विमोचन पर ये बात कही. ये किताब मराठी भाषा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भाषणों का संकलन है.

राउत ने कहा कि इस किताब की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें कुछ बातें जानने की ज़रूरत है.

इस किताब का नाम है 'नेमकेची बोलाने' जिसका मतलब है संक्षिप्त बोलना.

राउत ने कहा, "इस किताब का नाम इतना अच्छा है कि हम सबको इसे प्रधानमंत्री को तोहफ़े में देना चाहिए. उन्हें कुछ बातें जानने की ज़रूरत है."

राउत ने ये भी आरोप लगाया है कि जो लोग सरकार के ख़िलाफ़ बोलने की कोशिश करते हैं उनकी आवाज़ दबाई जा रही है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के मुद्दे पर बीजेपी से संबंध तोड़ लिए थे. इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी.

संजय राउत इन दिनों अपने बयानों में कांग्रेस का समर्थन भी कर रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा था कि देश में विपक्ष का जो भी मोर्चा बनेगा उसमें कांग्रेस मुख्य भूमिका में होगी.


feature-top