हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत बढ़ी तो दुश्मनों को फ़ायदा : फारुख़ अब्दुल्लाह

feature-top

जम्मू–कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्लाह ने राज्य में अगर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत बढ़ती है तो इसका फ़ायदा दुश्मनों को होगा.

उन्होंने आगाह किया है कि राजनीति और धर्म को एक दूसरे से अलग किया जाना चाहिए. इस तरीके से ही देश को सही दिशा में ले जाया जा सकता है.

फारुख़ अब्दुल्लाह ने शनिवार को कहा, “कश्मीर के लोगों को सिर्फ एक वोट – बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. कई वादे किए गए लेकिन एक भी पूरा नहीं किया गया. कश्मीरी मुसलमानों और कश्मीरी पंडितों के बीच समस्याएं पैदा की गयीं. जम्मू–कश्मीर में हिंदू और मुसलमानों के बीच नफ़रत से हमारे दुश्मनों का फायदा होगा."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "अगर7 इस देश के नेता राजनीति और धर्म को एक दूसरे से अलग नहीं करेंगे तो ये देश नहीं चल पाएगा."

उन्होंने केंद्र सरकार की अगुवाई कर रही बीजेपी पर हमला किया और कहा, "वे महिला अधिकार विधेयक क्यों पारित नहीं करते? उनके पास संसद में 300 सदस्य हैं. लेकिन वे नहीं चाहते कि महिलाओं को वही दर्जा मिले जो पुरुषों को मिला हुआ है.”


feature-top