9,534 पदों के लिए हुए एग्जाम की आन्सर-की जारी, अभ्यर्थी अब शुरु कर दें अपने अगले चरण की तैयारी

feature-top
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरूष) के  9,534 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए विभिन्न चरणों में कराई जाने वाली लिखित परीक्षा की आन्सर-की जारी कर दी है। भर्ती बोर्ड ने इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटोफिकेशन जारी कर सार्वजनिक तौर पर दे दी है। जारी नोटिस के अनुसार, सभी पालियों के प्रश्नपत्रों तथा उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर दिनांक 10.12. 2021 से लेकर 16.12.2021 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को इन आन्सर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है तो ऑनलाइन माध्यम से 16 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। भर्ती बोर्ड इस प्रक्रिया को पूरा कराने के बाद जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इस लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद सफल उम्मीदवारों को फिजिकल मापदंड के लिए बुलाया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में शारीरिक मानक परीक्षण से जुड़ी कुछ जरूरी बातें साझा की रही हैं जो अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। इसके अलावा इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
feature-top