किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने को लेकर हुआ सवाल, कृषि मंत्री तोमर बोले- राज्य सरकारें लेंगी फैसला

feature-top

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किए गए किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने के बारे में संबंधित राज्य सरकारें निर्णय करेंगी. गुना हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने किसानों की ओर से एक साल से अधिक चले आंदोलन को समाप्त करने का स्वागत भी किया.

किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज प्रकरणों को वापस लेने के संबंध में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, "यह राज्य सरकार की कानून व्यवस्था का मामला है, वही इस मामले में निर्णय लेगी." उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन समाप्ति किसी की हार-जीत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेकर किसानों का मान रखा है."


feature-top