मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने धमतरी मे विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

feature-top

आज छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरीधारी नायक ने धमतरी जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए मानव अधिकार से जुड़े मामलों की समीक्षा की. रत्नाबांधा स्थित रेस्ट हाउस में सुबह 10.30 बजे से आहूत इस बैठक में उन्होंने कोविड 19 से मृत व्यक्तियों और उनके आश्रितों को उपलब्ध कराई गई अनुदान सहायता राशि की जानकारी ली.कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बताया कि अब तक कोरोना से मृत 572 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए की अनुदान सहायता राशि वितरित की गई है और दो व्यक्तियों को आबंटन प्राप्त नहीं होने की वजह से राशि वितरित नहीं की गई है. अतिरिक्त आबंटन के लिए मांग पत्र भी जिले से भेजा जा चुका है,आबंटन मिलते ही शेष दो प्रकरणों में भी भुगतान कर दिया जाएगा.

 अतिरिक्त आबंटन के लिए मांग पत्र भी जिले से भेजा जा चुका है,आबंटन मिलते ही शेष दो प्रकरणों में भी भुगतान कर दिया जाएगा. जिले में ऐसे दस मामले सामने आए हैं, जिसमें माता-पिता दोनों की कोविड 19 की वजह से मृत्यु हो गई है। ऐसे 10 बच्चों का पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के पोर्टल में एंट्री कर दी गई है. कलेक्टर तथा संबंधित हितग्राही बच्चे के नाम से संयुक्त खाता भी खोल दिया गया है. जब यह बच्चे 18 साल के होंगे तो इनके खाते में 10 लाख रूपए की राशि आएगी. इन बच्चों की महतारी दुलार योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी की गई है.


feature-top