रक्षा मंत्रालय ने कहा- सेना में 9362 अफसरों और 1.13 लाख सैनिकों की कमी, जल्द भरे जाएंगे सभी पद

feature-top

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश की सेना में 9362 अफसरों और 1.13 लाख सैनिकों की कमी है। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री अजय भट्‌ट ने बताया कि आर्मी में जूनियर कमीशंड अधिकारियों सहित 7,476 अधिकारियों और 97,177 सैनिकों की कमी है।

इसी तरह नौसेना में 1,265 अधिकारियों और 11,166 सेलर्स की कमी है। वायुसेना में खाली पड़े अधिकारियों के पदों की संख्या 621 है जबकि 4,850 एयरमैन के पोस्ट खाली हैं। मंत्री ने आगे बताया कि सरकार का प्रयास है कि सशस्त्र बलों में रिक्त पदों को व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से भरा जाए।


feature-top