अम्बिकापुर मे एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश...

feature-top

दुनिया में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। वे खुद गरीब होते हुए भी कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जो एक मिसाल बन जाता है। ऐसा ही कुछ शहर के एक व्यक्ति ने किया। उसे सड़क पर गिरा हुआ एक बैग मिला था। बैग को खोलकर उसने देखा तो उसके होश उड़ गए, बैग में साढ़े 7 लाख रुपए थे। उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसमें से एक रुपए भी नहीं निकाले। उसने अपने मालिक को ये बात बताई और उन्हें ही ये रुपए सौंप दिया। बाद में जब यह पता चला कि किसी ने थाने में रुपयों से भरा बैग गिर जाने की शिकायत दर्ज कराई है तो वह मालिक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और रुपयों से भरा बैग लौटा दिया। शहर वासी के इस ईमानदार कार्य को देखते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले ने उसे परिवार समेत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति का साढ़े 7 लाख रुपए से भरा बैग कहीं गिर गया था। इसे लेकर वह काफी परेशान था और मामले की रिपोर्ट उसने अम्बिकापुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। उक्त रुपयों से भरा बैग शहर के महामाया गेट निवासी हरेंद्र गुप्ता पिता स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद गुप्ता 53 वर्ष को शहर की सड़क पर पड़ा हुआ मिला था।

बैग खोला तो उसमें काफी रुपए थे। यह देखते ही उसके होश उड़ गए। उसने उस रुपए से भरे बैग को सकुशल अपने मालिक मुकेश अग्रवाल को सौंप दिया। फिर हरेंद्र गुप्ता को जब इसकी जानकारी लगी कि किसी व्यक्ति का बैग गिरा है और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिर हरेंद्र ने अपने मालिक के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उक्त बैग को सौंप कर ईमादारी की मिसाल पेश की।


feature-top