5 करोड़ की ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

feature-top

बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठगी की दुकान खोलकर निवेशकों के रकम हड़पने वाले जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी के मार्केटिंग हेड 4 साल पहले फरार हो गया था। पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संचालक ने बिलासपुर में करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

 SP पारूल माथुर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर चिटफंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं निवेशकों की धन वापसी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके लिए जिले में एडिशनल SP ग्रामीण रोहित झा को नोडल अधिकारी बनाया गया है और टीम गठित कर कंपनी के डायरेक्टर व अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इसी क्रम में जीएन गोल्ड के फरार आरोपितयों की तलाश के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया टीम भेजी गई थी। जहां चिटफंड कंपनी के मार्केटिंग हेड खेमेन्द्र बोपचे पिता नेतराम बोपचे (36) को पुलिस ने पकड़ लिया।


feature-top