अपडेट : तेज आवाज में DJ बजा तो ,कलेक्टर , SP बोले- कार्रवाई करेंगे

feature-top

रायपुर में जल्द ही DJ वाले बाबुओं पर कार्रवाई का डंडा चल सकता है। शहर के लोगों की शिकायत पर अब जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार और SP प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई की बात कही है। गुरुवार को देर रात तक DJ बजाने, गाड़ियों का इस्तेमाल गैर कानूनी तरीके से धुमाल के लिए बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाने की शिकायत की गई।

शहर के वकील डॉक्टर, टीचर, सामाजिक संस्थाओं के लोग ज्ञापन लेकर अफसरों से मिलने पहुंचे थे। रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। साउंड लिमिट और टाइम लिमिट में ही डीजे का इस्तेमाल किया जाना है। रायपुर के SP प्रशांत अग्रवाल ने इसे लेकर कहा कि RTO और पर्यावरण विभाग के साथ साझा तौर पर कार्रवाई का एक्शन प्लान तैयार कर एक्शन लिया जाएगा। दोनों ही अफसरों ने इसे लेकर सामाजिक तौर पर जागरुकता लाने पर जोर देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

लोगों ने रखी ये मांग 

एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाये जहाँ पर सड़कों पर धुमाल बजने, विवाह कार्यक्रमों में नियम विरुद्ध तेज आवाज में और रात 10 बजे के बाद भी तेज आवाज में म्यूजिक डीजे बजाने वालों की शिकायत की जा सके। होटल और ओपन गार्डन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाये कि 

शिकायतकर्ता का नाम नंबर उजागर ना हो।

हाई कोर्ट ने धुमाल डी.जे के लिए बड़े-बड़े साउंड सिस्टम भी गाड़ियों में बांधने को मोटर वेहिकल एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध बताया है। इस तरह की करतूत करने वालों पर छत्तीसगढ़ शासन परिवन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक एक लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। लोगों ने मांग की है कि इस नियम के तहत वाहन पर साउंड सिस्टम बांधने वालों से जुर्माना भी लिया जाए।


feature-top