श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अपमान करने वाले षडयंत्रकारियों को मिले कड़ा दंड: आरएसएस

feature-top

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंबर दो और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में श्री गुरुग्रंथ साहिब के कथित अपमान की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उसकी निंदा की है.

इस घटना पर आरएसएस ने रविवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का बयान जारी किया गया.

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, ''18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में घटित श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी घोर निंदा करता है.''

उन्होंने आगे कहा, ''श्री गुरुग्रंथ साहिब और श्री गुरु परंपरा, हम सबकी साझी विरासत और श्रद्धा का विषय और भारत की ज्ञान निधि का भंडार है. समाज को आपस में लड़वाने वाली ताक़तें इसका षडयंत्र कर रही और करती रहती है.''

दत्तात्रेय होसबाले के अनुसार, ''ऐसे षडयंत्रकारियों का पर्दाफ़ाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए. और समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में कोई बाधा नहीं आने देनी चाहिए.''

इससे पहले शनिवार की देर शाम स्वर्ण मंदिर में एक अज्ञात शख़्स ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया था. उसके बाद पिटाई से उस शख़्स की मौत हो गयी.

बताया गया कि वो शख़्स बाड़ को पार करके रुमाला साहिब के पास पहुंचा और वहां पैर रख दिया. उसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.

 


feature-top