बीजेपी जब हारती है तो सत्ता का दुरुपयोग बढ़ जाता है'-अखिलेश यादव

feature-top

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ''टेलीफ़ोन पर हुई हमारी सारी बातचीत सुनी गई. ये 'अनुपयोगी' मुख्यमंत्री ख़ुद हर शाम कई लोगों की रिकॉर्ड की गई बातचीत सुनते हैं.''

उन्होंने पत्रकारों से भी कहा, ''यदि आप मुझसे बातचीत कर रहे हैं तो कृपया सतर्क हो जाइए.''

सपा अध्यक्ष ने कहा, ''पूरा देश जानता है कि बीजेपी जब कभी किसी राज्य में चुनाव हारने लगती है, तो क़ानून लागू करने वाली संस्थाओं का दुरुपयोग बढ़ जाता है. बीजेपी कांग्रेस के ही रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस की तरह, वो अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.''

अखिलेश यादव ने दावा किया, "राज्य का माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि योगी सरकार नहीं चलेगी. लोगों ने अब 'योग्य' सरकार बनाने का मन बना लिया है. इस सरकार से ज़्यादा 'अनुपयोगी' कोई भी सरकार नहीं हो सकती, इसने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.

 


feature-top