- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू
15 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए आज सोमवार सुबह 8 बजे बजे से मतदान शुरूहो चुका है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। जारी निर्देशों के अनुसार कोविड गाईडलाइन का पालना करना अनिवार्य होगा। साथ ही बूथों मे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन है। जिसमें 4 नगरपालिक निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव, 5 नगर पालिका परिशदें बैकुंठपुर, षिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो में आम चुनाव के तहत 20 दिसम्बर को वोट डाले जायेंगें। इसी प्रकार नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरूद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन के तहत मतदान होंगें।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS