क्या चीन पर तिब्बत के बहाने दबाव डाल रहा है अमेरिका?

feature-top

अमेरिका ने सोमवार को अपने विदेश विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी उज़रा ज़ेया को तिब्बत के लिए स्पेशल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. चीन ने इस नियुक्ति को अपने आंतरिक मामलों में हस्ताक्षेप बताया है.

 उज़रा ज़ेया भारतीय मूल की हैं और बताया जाता है कि उनका परिवार बिहार से था. अप्रैल में अमेरिकी विदेश विभाग में बहाली के दौरान सीनेटर टिम कैन ने कहा था कि उज़रा इससे पहले पांच अमेरिकी राष्ट्रपतियों के कार्याकाल में विदेश सेवा में अपना योगदान दे चुकी हैं, जिनमें से तीन रिपब्लिकन थे और दो डेमोक्रेट.

अपनी नियुक्ति के वक़्त उज़रा ने बताया था कि वे भारतीय मूल की हैं और उनके दादा, भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे. वे जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ़ॉरेन सर्विस से ग्रेजुएट हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट कर तिब्बत के मसले पर चीन की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा, "ज़ेया तिब्बत में चीन द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन से लड़ने के लिए वहाँ की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई विरासत को संजोए रखने की अमेरिकी कोशिशों की अगुवाई करेंगी."


feature-top