यूपी की नारी पड़ेगी भाजपा पर भारी'-अखिलेश यादव

feature-top

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार उत्तर प्रदेश आने को ‘बीजेपी के डर का असर’ बताते हुए दावा किया कि आगे ये सिलसिला और बढ़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (मंगलवार को) प्रयागराज में थे.

ये इस महीने उनका उत्तर प्रदेश में पांचवां दौरा था. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि पांच साल पहले यूपी की सड़कों पर ‘माफिया राज’ था.

मोदी ने कहा, “ सड़कों पर गुंडो की हनक हुआ करती थी.इसकी सबसे बड़ी भुक्तभोगी महिलाएं थीं. उनका सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. आप कुछ कह नहीं सकती थीं. बोल नहीं सकती थीं. ”

उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले समाजवादी पार्टी सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे.

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “दिक़्क़त, क़िल्लत व ज़िल्लत ने महिलाओं को भाजपा के ख़िलाफ़ कर दिया है.उत्तर प्रदेश की नारी भाजपा पर पड़ेगी भारी”

उन्होंने कहा, “चुनाव करीब आएंगे और बीजेपी को हार का डर सताएगा तो उनका दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने का क्रम और बढ़ेगा. लोगों ने समाजवादी पार्टी की रथ यात्रा को भारी समर्थन देना शुरू किया तो बीजेपी नर्वस हो गई. समाजवादी पार्टी के एक रथ के मुक़ाबले बीजेपी ने छह रथ यात्रा निकाली हैं.”


feature-top