मायावती ने कहा- कांग्रेस और बीजेपी का महिलाओं पर दावा सिर्फ़ दिखावा

feature-top

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के महिलाओं को सशक्त बनाने के दावे सिर्फ़ ‘दिखावा’ हैं.

उन्होंने दावा किया है कि इसी कारण महिलाओं को अब तक लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल सका है.

मायावती ने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की ‘धारणा एक जैसी’ है.

मायावती ने महिलाओं मजबूत बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दावों पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा,“महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस की तरह भाजपा भी गंभीर नहीं है.लोकसभा व विधानसभाओं में उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला वर्षों से लम्बित पड़ा होना इसका जीता-जागता प्रमाण है.

दावों का दौर 

मायावती ने ये मुद्दा ऐसे वक़्त उठाया है जबकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगभग सभी राजनीतिक दलों के बीच खुद को 'महिला हितैषी' दिखाने की होड़ नज़र आ रही है.

बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर विरोधियों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (मंगलवार को) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिलाओं के लिए‘कन्या सुमंगल योजना’की शुरुआत की थी.

उन्होंने बीजेपी शासित सरकारों को महिला हितैषी बताते हुए उनके हितों में किए जा रहे काम भी गिनाए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया, 'सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.


feature-top