सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया गया : धरमलाल कौशिक

feature-top

नगरी निकाय चुनाव परिणाम को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया गया है और जिस प्रकार से धनबल का प्रयोग किया गया है.बचे आखिरी 2 दिन में जो वैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ है. उसमें कई हमारे प्रत्याशी 2- 4 वोट से हार रहे हैं और 10 वोट से नीचे जो प्रत्याशी हार रहे हैं. ये विशुद्ध रूप से सत्ता का दुरुपयोग है.

 उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि ये लोग ईवीएम मशीन का इसलिए उपयोग नहीं किये, क्योंकि इन्हें मालूम था कि ईवीएम मशीन का प्रयोग करने से भाजपा की स्थिति सुदृढ़ होती। तो यह जानबूझकर दुरुपयोग करने के लिए कि कैसे अधिकारियों का और सत्ता का दुरुपयोग किया जा सकता है. ये पूरे चुनाव में इनका चाल दिखा है.

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी दमखम के साथ चुनाव लड़ी है, जनता का सहयोग भी रहा है. लेकिन जिस प्रकार से रिजल्ट आया है. एक बार उसका टोटलिंग करना होगा कि 10-20 वोट से कितने सीट हारने वाली है. इससे साबित होगा की स्थिति क्या रही है और लगभग पूरी स्थिति यही प्रदेश की है.


feature-top