चार्ल्स शोभराज की रिहाई को लेकर नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

feature-top

कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की रिहाई को लेकर नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने वहां की सरकार को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है.

नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आख़िर नेपाल की जेल में 18 साल बिताने के बाद चार्ल्स शोभराज को क्यों नहीं छोड़ दिया जाए.

चार्ल्स शोभराज हत्या और फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में नेपाल की जेल में उम्र क़ैद की सज़ा भुगत रहे हैं. उन पर अपनी गर्लफ्रेंड सहित कई लोगों की हत्या के आरोप लगाए गए थे.

उसके बाद उन्हें हत्या के लिए 20 साल और फ़र्ज़ी पासपोर्ट के लिए एक साल यानी कुल 21 साल की सज़ा सुनाई गई. फ़िलहाल वे काठमांडु की जेल में क़ैद हैं. हालांकि एक मामले में सज़ा सुनाना अभी बाक़ी है.


feature-top