कांग्रेस का शहरी प्रभाव

feature-top

चुनाव में सबसे शहरी इलाके थे दुर्ग-भिलाई जिले के। यहां की 3 बड़ी नगर निगम भिलाई, रिसाली और चरौदा में चुनाव थे। इसमें भिलाई महापौर कांग्रेस के थे और चरौदा महापौर भाजपा की थीं। रिसाली में पहली बार चुनाव हुए। अब इस बार भिलाई महापौर का पद कांग्रेस ने बचा लिया और चरौदा में भले ही वह 2 सीट से बहुमत से पीछे रह गई, लेकिन उनका महापौर बनना तय है।

इसी तरह नए बने रिसाली में भी कांग्रेस का महापौर बनेगा। इन तीनों शहरी इलाकों के कुल 150 वार्डों में से आधे से ज्यादा 78 वार्ड कांग्रेस ने जीत लिए। शहरी इलाकों में वहां कांग्रेस के विधायक होने के बाद भी यह जीत साबित करती है कि कांग्रेस उस परिकल्पना को दरकिनार कर रही है, जिसमें कहा जाता रहा है कि भाजपा शहरों की पार्टी है।


feature-top