अजय, रमन के बिगड़े बोल ने भाजपा की दुर्गति की: शुक्लाम्बरधरं

feature-top
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की दुर्दशा के लिये रमन, अजय की धमकी भी जिम्मेदार है। जनता ने रमन और अजय चंद्राकर के दंभ को नकार दिया। प्रचार के दौरान भाजपा नेता सिर्फ सामाजिक समरसता बिगाड़ने का काम कर रहे थे। रमन कलेक्टर, एसपी को धमका रहे थे। तो चंद्राकर लोगों को जिंदा बचकर नहीं जाने देने और महिलाओं को बुर्के उतरवा देने की धमकी भी दी थी। बीरगांव में जीत के दावे करने वाले चंद्राकर हार की जिम्मेदारी स्वीकार अपने पद से इस्तीफा कब देंगे।
feature-top