भूपेश सरकार के काम पर जनता की मुहर: मरकाम

feature-top

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आये हैं। परिणाम जनता के मूड को समझने के लिये पर्याप्त है। यह चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुए। सभी स्थानों की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया। मरकाम कहा कि इस जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकताओं की मेहनत को जाता है।

जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के तीन साल के कामों पर मुहर लगाया है। सीएम भूपेश ने 3 सालों में जो जनहितकारी काम किए, योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया,जनता ने उस पर अपनी सहमति दी है। जनता ने भूपेश बघेल के विश्वसनीय नया छत्तीसगढ़ मॉडल को भी स्वीकार किया है।

कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन सालों में प्रदेश हर वर्ग किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला, अनुसूचित जाति, युवा सभी के लिये काम किया। छत्तीसगढ़ के किसान से लेकर उद्योगपति सभी खुश है। भूपेश सरकार सभी के तरक्की के लिये रास्ते खोले है।


feature-top