Omicron के बाद अब आया नया Delmicron वैरिएंट

feature-top
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट ने दुनिया भर में पाँव पसार लिया है। इससे पहले कोरोना वायरस के का डेल्टा वेरिएंट ने भारत सहित पूरी दिनिया में तांडव मचाया था और प्राप्त जानकारी के अनुसार अब कोरना वायरस का एक और नया वेरिएंट आ चुका है. इस नए वेरिएंट का नाम Delmicron (डेल्मिक्रोन) है. माना जा रहा है कि कई देशों में इसी वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जानकारी के अनुसार यह नया डेल्मिक्रोन वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट का मिश्रित रूप है.
feature-top