भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर दीप कमल के ‘अटल विशेषांक’ का होगा विमोचन

feature-top

प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का भी है आयोजन।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वें वीं जयंती पर दीपकमल के अटल स्मृति विशेषांक का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर उनके संस्मरणों को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। 

यह कार्यक्रम 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी व पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल होंगे। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजक पार्टी पत्रिकायें एवं विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. शिवशक्ति बक्सी होंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, दीपकमल के संपादक सुभाष राव, पार्टी पत्रिकाए एवं प्रकाशन विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज झा, प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।


feature-top