दुनिया कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है

feature-top

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा, दुनिया कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है। संक्रमण दर अब भी 6.1 फीसदी से अधिक बनी है। ऐसे में हम सतर्कता कतई कम नहीं कर सकते हैं। देशवासियों को आगाह करते हुए सरकार ने सुरक्षित रहने के लिए बेवजह की यात्रा, नियमों के पालन में लापरवाही, क्रिसमस व न्यू ईयर के मौकों पर उत्सव व भीड़भाड़ में शामिल होने से बचने की नसीहत दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, देश में कोरोना का मुख्य स्वरूप अभी डेल्टा ही है। केरल और मिजोरम में संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। देश के 20 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच है। दो जिलों में यह 10 फीसदी से अधिक है। भूषण ने बताया कि कोरोना के मामले यूरोप, उत्तर अमेरिका और अफ्रीका में तेजी से बढ़ रहे हैं। इनकी तुलना में एशिया में गिरावट आई है.


feature-top