300 जीते कांग्रेसी पार्षद खुफिया जगहों पर

feature-top

निकाय चुनाव के नतीजे आए और शुक्रवार को जीते हुए सभी कांग्रेसी पार्षद गायब हैं। किसी का फोन नहीं लगा ता रहा तो किसी ने मोबाइल बंद कर रखा है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के 300 पार्षदों को रायपुर, महासमुंद से लगे टूरिस्ट रिजॉर्ट और होटलों में रखे जाने की खबर है।

ऐसा इस वजह से कि कहीं सियासी जोड़-तोड़ का हथकंडा काम न कर जाए और हाथ आई जीत कांग्रेस से फिसल न जाए। पार्षद ही मेयर चुनेंगे इसलिए पार्टियां ज्यादा से ज्यादा इन्हें अपने पाले में रखने की कोशिश में जुटी हैं। पार्षद कांग्रेस के प्रति वफादार रहें, इसलिए सभी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की निगरानी में अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है, कुछ को भेजा जा रहा है। भिलाई से एक बस की तस्वीर सामने आई है जिसमें पार्षदों को लेकर रायपुर के में भेजा गया है।


feature-top