इसराइल ने गोलन हाइट्स पर किया बड़ा फ़ैसला

feature-top

इसराइल ने गोलन हाइट्स में आबादी को दो गुना बढ़ाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है.

ये वो इलाका है कि जिसे इसराइल ने सीरिया से 50 साल पहले छीन लिया था और बाद में अपने में मिला लिया.

गोलन हाइट्स के किब्बुत्ज़ में बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बताया कि सरकार वहां पर दो नए कम्युनिटीज़ की स्थापना करेगी.

उन्होंने ये भी बताया कि इस डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के लिए 300 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की रकम आवंटित की जाएगी.

दो साल पहले अमेरिका ने गोलन हाइट्स को इसराइली क्षेत्र के रूप में मान्यता दे दी थी.

ऐसा करने वाला अमेरिका पहला था जबकि दुनिया के बहुत सारे मुल्क अभी भी गोलन हाइट्स को कब्ज़े वाला इलाक़ा ही मानते हैं

 


feature-top