मोदी को लेकर दिग्विजय सिंह का दिया बयान वायरल क्यों हो रहा है?

feature-top

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेकर एक बयान दिया है जो वायरल हो रहा है.

दिग्विजय सिंह राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के जन जागरण शिविर में उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे कांग्रेस के प्रचार अभियान के बारे में बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "जो 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं है वो प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हैं वहीं जो लड़कियां जींस पहनती है वो मोदी से प्रभावित नहीं है."

दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह बात उन्हें प्रियंका गांधी ने बताई थी जो उनके दिमाग में कभी नहीं आई.

दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के लिये जाने जाते है. इससे पहले वो वीर सावरकर को लेकर भी एक बयान भी दिया.

उन्होंने कहा, “सावरकर ने अपनी क़िताब में साफ तौर पर लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है.”


feature-top