'जी-23 के नेता'

feature-top

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आज़ाद पिछले क़रीब दो महीने से राज्य में लगातार रैलियां कर रहे हैं. उनके साथ उनके प्रति वफ़ादार नेता भी जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सुधार लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और ये सभी के लिए ज़रूरी है.

अभी हाल में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर के ख़िलाफ़ बग़ावत करते हुए इनमें से कई नेताओं ने पार्टी के अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके पहले, आज़ाद ने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की थी कि पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को बदला जाए. इसके लिए वो पत्र लिखने वाले पार्टी के 23 सीनियर कांग्रेसी नेताओं में रहे. कई लोग इस समूह को 'जी-23' कहकर बुलाने लगे.


feature-top