कोरोना: दिल्ली में सोमवार से फिर लौट रहा है रात का कर्फ़्यू

feature-top

दिल्ली में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से रात का कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है.

नए साल के मौक़े पर होने वाले जश्न और भीडभाड़ से बचने के लिए सरकार ने एहतियाती तौर पर ये क़दम उठाए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 290 नए मरीज़ सामने आए. इस साल 10 जून के बाद दिल्ली में कोरोना के नए संक्रमणों की यह सबसे अधिक संख्या है.

हालांकि इस दौरान दिल्ली में केवल एक मरीज़ की मौत हुई. वैसे दिल्ली में सक्रिय मरीज़ों की तादाद 1,103 तक जा पहुंची है.

​पिछले 24 घंटे में देश में क़रीब सात हज़ार नए मामले देखने को मिले हैं.


feature-top