ओमिक्रॉन से एक दिन में दुनिया में 14.4 लाख से ज्यादा नए मामले

feature-top

अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते मामलों से यात्रा उद्योग ठप हो रहा है। पूरी दुनिया में शनिवार से बुधवार के बीच करीब 11,500 उड़ानें रद्द हुई हैं। ओमिक्रॉन प्रसार देखते हुए कई देशों ने पाबंदियां दोबारा लगा दी हैं। अमेरिकी स्थानिय मिडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में एक दिन में दुनिया में 14.4 लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं जो गतवर्ष एक दिन में आए नए मामलों से ज्यादा हैं।

अमेरिकन एयरलाइंस की 1,100 उड़ानें रद्द 

मंगलवार को अमेरिकन एयरलाइंस ने अपनी 1,100 और उड़ानें रद्द कर दीं। दुनिया में उड़ानों के बंद होने का एक बड़ा कारण चालक दल के सदस्यों का कोरोना पीड़ित हो जाना भी है।

चीन ने शंघाई जाने वाला अमेरिकी विमान लौटाया 

डेल्टा एयरलाइन्स ने चीन जाने वाली अपनी उड़ान को रीरूट कर वापस अमेरिका ले जाने के पीछे चीन की नई क्लीनिंग रिक्वायरमेंट्स को वजह बताया है। इसे लेकर अमेरिका चीन में नया विवाद खड़ा हो सकता है। 21 दिसंबर की इस उड़ान को सिएटल से रवाना होने के बाद शंघाई में लैंड करना था, लेकिन इसे बीच रास्ते से ही अमेरिका वापस लौटा लिया गया।


feature-top