थिएटर को ओटोटी नहीं कोरोना लॉकडाउन से लगता है डर

feature-top

सन 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुल लगभग 400 भारतीय फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज हुई हैं.

इनमें हिन्दी के अलावा मराठी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बांग्ला, कन्नड और भोजपुरी सहित कुछ अन्य भाषाओं के ओरिजनल्स भी शामिल हैं.

ओटीटी पर इतनी बड़ी संख्या में फ़िल्मों-वेब सीरीज़ का रिलीज़ होना, दर्शाता है कि भारत में ओटीटी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

ओटीटी पर हिन्दी फ़िल्मों की लगातार डिजिटल रिलीज़ के बाद तो यह तक कहा जाने लगा है कि डिजिटल रिलीज़, थिएटर रिलीज़ के लिए बड़ा ख़तरा बन गयी हैं, जो सिनेमा के फलते - फूलते कारोबार को तबाह कर देंगी.

लेकिन हम 2021 में थिएटर पर रिलीज कुछेक फ़िल्मों के आकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण करें तो एक बड़ी बात निकलकर सामने आती है.


feature-top