CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? जल्द आ सकती हैं जांच रिपोर्ट

feature-top

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है. वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने एक ट्राई-सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए थे जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों की मौत के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वायुसेना का 'मी-17वी5' हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ तो हुआ कैसे? वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया था जिससे कि दुर्घटना के कारणों का साफ-साफ पता चल पाए.


feature-top