राज्यसभा की 8 संसदीय समितियों के प्रदर्शन में आया सुधार: वेंकैया नायडू

feature-top

राज्यसभा की 8 संसदीय स्थायी समितियों ने साल 2020-21 में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू की रिव्यू रिपोर्ट में इस बात खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है राज्यसभा की 8 विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों ने बैठक और हाजिरी के मामले में साल 2017-18 के मुकाबले सितंबर 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक काफी सुधार किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां 2017-18 में केवल दो समितियों ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर और स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने 2 घंटे से ज्यादा समय तक बैठकें करने का रिकॉर्ड दर्ज किया था तो वहीं साल 2020-21 में इस लिस्ट में 6 समितियों के नाम जुड़ गए हैं. इनमें ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर और स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अलावा अब शिक्षा, गृह मंत्रालय, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और कॉमर्स भी जुड़ गया है.


feature-top