साल के आखिरी दिन सेंसेक्स में 459 अंकों का उछाल

feature-top

इस साल के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 459 अंकों की तेजी के साथ 58253 के स्तर पर और निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17354 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के टॉप-30 26 शेयर तेजी के साथ और चार शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

 आट टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक टॉप गेनर्स रहे, वहीं एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स रहे. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 265.97 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ. इस साल निफ्टी पर टॉप गेनर और टॉप लूजर दोनों ऑटो स्टॉक है. टाटा मोटर्स 162 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प 21 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.


feature-top