पाक में सुनामी के उच्च स्तरीय खतरे की आशंका : विशेषज्ञ

feature-top
पाकिस्तान में बलोचिस्तान के तट से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित एक ट्रिपल प्लेट जंक्शन क्षेत्र को में उच्च स्तरीय सुनामी के खतरे की आशंका जताई गई है। यह चेतावनी कराची शहर में आयोजित एक कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी। डॉन अखबार ने बताया कि सुनामी जैसे खतरों के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली पर जागरूकता कार्यक्रम में मकरान जोन के अरब सागर और हिंद महासागर में भविष्य में सुनामी पैदा होने की आशंका जताई गई। बताया गया कि 1945 में सुनामी के चलते पाकिस्तान के तट और भारत, ईरान तथा ओमान जैसे पड़ोसी देशों में करीब 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाक मौसम विभाग के तारिक इब्राहिम ने कहा, हम बेहद ही सक्रिय क्षेत्र में हैं जो भारतीय, यूरेशियान और अरब प्लेट सीमाओं के ट्रिपल प्लेट जंक्शन पर हैं।
feature-top