30 तालाबों का बदलेगा लुक, शामें बिता सकेंगे लोग

feature-top
बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के लिए दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। इस पर करीब 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब 17.49 करोड़ की लागत से शहर के 29 तालाबों का लुक बदलेगा। इनमें तालाब के किनारे लैंड स्केपिंग होगी। लोंगों के टहलने की जगह बनेगी। कुछ जगहों पर ओपन जिम लगेंगे। तालाब के चारों तरफ खूबसूरत पेंटिंग वाली बाउंड्री वॉल बनेगी। लाइटिंग होगी। इसमें पंडरी, फाफाडीह, जरवाय, अमलीडीह, सोनडोंगरी, बोरियाखुर्द, जैसे शहर के बीच लगभग सभी तालाबों को शामिल किया गया है।
feature-top