गज़ा पट्टी की ओर से इसराइल की ओर दागे गए दो रॉकेट

feature-top

इसराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को बताया कि एक जनवरी की सुबह गज़ा पट्टी की तरफ से इसराइल की ओर दो रॉकेट दागे गए हैं.

द यरूशलम पोस्ट ने आईडीएफ़ प्रवक्ता के हवाले से लिखा है , "आज सुबह, गज़ा पट्टी की ओर से मेडिटेरिअन की ओर दो रॉकेट लॉन्च होते देखे गए थे. ये रॉकेट तेल अवीव मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में समुद्र में गिरे हैं."

बयान में कहा गया है कि "प्रोटोकॉल के मुताबिक़, सायरन नहीं बजाए गए और इंटरसेप्ट नहीं किया गया."

बताया गया है कि तेल अवीव, होलोन, बेट याम और रिशॉन लिज़ियन शहरों में धमाके सुने गए.

इसराइली पुलिस ने बताया है कि किसी तरह का नुकसान या किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

वहीं, गज़ा से चरमपंथी समूहों ने इन रॉकेटों को लॉन्च करने की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया.

हालांकि, स्थानिय मडिया हवाले से लिखा है कि इसराइल ने गज़ा के सशस्त्र गुटों के रॉकेटों को मौसम से जुड़ी वजहों के चलते छोड़ा गया था


feature-top