जर्मनी ने अपने आख़िरी छह में से तीन परमाणु संयंत्र बंद किए

feature-top

जर्मनी ने परमाणु ऊर्जा से पूरी तरह नवीनकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ते हुए शुक्रवार को अपने अंतिम छह में से तीन परमाणु संयंत्रों को बंद कर दिया है.

स्थानीय समाचार के मुताबिक़, जर्मन सरकार ने साल 2011 में भूकंप एवं सुनामी की वजह से जापान के फुकुशिमा रिएक्टर में मेल्टडाउन होने के बाद परमाणु ऊर्जा को फेज़ आउट करने की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं.

साल 1986 में सोवियत संघ में हुई चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के बाद यह सबसे भयानक परमाणु दुर्घटना थी.

बता दें कि जर्मनी पिछले कुछ समय से रिनेवल एनर्जी यानी नवीनकरणीय ऊर्जा की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है.

साल 2021 में इन छह परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से जर्मनी में 12 फीसदी बिजली का उत्पादन हो रहा था. वहीं, नवीनकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 41 फीसदी, कोयले से 28 फीसदी और गैस से 15 फीसदी बिजली का उत्पादन हो रहा था.

जर्मनी साल 2030 तक पवन एवं सौर ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से 80 फीसदी ऊर्जा खपत नवीनकरणीय स्रोतों से हासिल करने की ओर कदम बढ़ा रहा है.


feature-top