PM की यूपी मे बड़ी बातें -

feature-top

* पहले बेटियां घर से निकलने में डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां खेल में अपना परचम लहरा रहीं, नाम रोशन कर रही हैं।

* पिछली सरकार ने यूपी के किसानों को गन्ना के मूल्यों के भुगतान से तरसा दिया।

* मेरठ के सोतीगंज बाजार में चोरी की गाड़ियों के साथ खेल होते थे। इस खेल का भी योगी सरकार में The End हो रहा है।

* अब यूपी एथनॉल के उत्पादन में अव्वल बन रहा है, 12 हजार करोड़ रुपए का

* अब UP में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका सरकार दे रही है।

* अब क्रांतिवीरों की नगरी, खेल वीरों की नगरी के रूप में भी एक नई पहचान स्थापित करेगी।

* सिंधु घाटी के सभ्यता से लेकर देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम तक इस क्षेत्र ने दुनिया को दिखाया कि भारत का सामर्थ्य क्या होता है।


feature-top