लखीमपुर में किसानों को कुचलने वाली जीप में मौजूद था मंत्री का बेटा'

feature-top

लखीमपुर खीरी हिंसा के आज 90 दिन पूरे हो चुके हैं। मामले में SIT ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। SIT के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये चार्जशीट 5 हजार पन्ने की है। इसमें टेनी के बेटे आशीष मिश्र के गुनाह दर्ज किए गए हैं। 3 अक्टूबर को तुकनिया कांड में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

इस मामले की जांच SIT टीम कर रही है। गंभीर आरोपों में 90 दिन के अंदर जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करनी होती है। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू समेत 13 लोग न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।


feature-top