पीएम की सुरक्षा चूक मामले में सीएम चन्नी फ़ोन नहीं उठाने के आरोप पर बोले

feature-top

केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फ़िरोज़पुर में सुरक्षा चूक के कारण रैली में नहीं जा सके.

बुधवार शाम पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूरे मामले पर प्रेस के सामने आए. चन्नी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, ''सड़क जाम होने के कारण प्रधानमंत्री के वापस लौटने पर मुझे खेद है. कुछ लोग वहां अचानक से विरोध-प्रदर्शन करने चले गए थे. इसमें कोई साज़िश जैसी बात है तो पूरे मामले की जाँच कराएंगे. मैं तो प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार था.’’

चन्नी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई ख़तरा नहीं था. पंजाब सरकार का इसमें कोई रोल नहीं था. रास्ते में कोई आकर बैठा तो अचानक से आकर बैठा. इसको सुरक्षा से जोड़ना राजनीति हो सकती है. अगर एक साल से किसान दिल्ली में बैठ सकते हैं तो क्या हमारी सुरक्षा को लेकर ख़तरा था? ‘’

चन्नी ने कहा कि पीएम को सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आगे प्रदर्शनकारी बैठे हैं और पीएम ने वापस जाने का फ़ैसला कर लिया.

पंजाब के सीएम ने कहा, ''इसमें कोई सुरक्षा का मामला नहीं है. उनको आंदोलनकारियों ने रोका और वे चले गए. मैं अब यही कहूंगा कि आगे से अच्छे से इंतज़ाम करूंगा. मैं गृह मंत्री से एक बार मिलने गया था. उनसे हाथ जोड़कर कहा था कि कोई मुख्यमंत्री बने इससे कोई मतलब नहीं है लेकिन एक कृपा करना कि पंजाब में आपसी सद्भावना ना टूटे. इसके बावजूद भी राजनीति होती है तो इसका कोई मतलब नहीं है. गृह मंत्री का फ़ोन आया था. उन्होंने कहा कि वहां कुछ ग़लत हो गया और प्रधानमंत्री वापस आ रहे हैं. मैंने कहा था कि मेरी तरफ़ से कोई ग़लती नहीं हुई है.''


feature-top